सिंगरौली :शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने बताया कि 20 जनवरी को एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी शोभित विश्वकर्मा पिता बबुआ राम विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।