ISBT के रखरखाब में कमी, यात्री सुविधाएँ गायब, गंदगी पसरी 

भोपाल। राजधानी में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल्स(आईएसबीटी) की हालत और व्यवस्था खराब होती नजऱ आ रही है, जहाँ 15 साल पहले लगभग 49 करोड़ की लागत से यह बस स्टैंड बना था, जिससे यहाँ आने और जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो पर इसके रख रखाव के अभाव के चलते यहाँ परेशानियों का अम्बार लगा हुआ है, दरअसल,बस स्टैंड के अंदर गंदगी फैली रहती है, डिस्पले भी खराब हैं। इसके साथ ही यहां सिर्फ बीसीएलएल की कंडम बसें ही दिखाई देती हैं। वहीं, आईएसबीटी के बाहर दिन और रात के समय बड़ी संख्या में यात्री बसें मेन रोड पर खड़ी रहती हैं। 20 फीट चौड़ी सड़क पर बसों के खड़े होने से यहां 10 फीट जगह बचती है, जिसके कारण सड़क पर जाम लगता है।

यहाँ से दूसरे रज्यों में जाने और आने वाले यात्री आईएसबीटी की खऱाब व्यवस्था से परेशान हो चुके है, आईएसबीटी के काउंटर से किसी भी बस की पुख्ता और सही जानकारी नहीं मिलती जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में अक्सर देरी हो जाती है जिससे बस छूट जाती है इसके साथ ही आईएसबीटी पर साफ़ सफाई के लिए कोई इंतज़ाम नहीं है.जहा देखो वहा गंदगी द्खेखने को मिलती है.जिससे यहाँ बैठना मुश्किल हो जाता है। हर एक बिजली के सॉकेट खुले पड़े रहते है.निगम द्वारा पंखे तो लगे है पर वो कभी चलते नहीं है जिससे गर्मी के मौसम में बस की राह देखना मुश्किल हो जाता है.

Next Post

नकतरा में कृषि विज्ञान मेला शुरू,अगले साल गेंहू 2700 की MSP पर खरीदेंगे 

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायसेन।(अदनान खान) ग्राम नकतरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न […]

You May Like

मनोरंजन