नकतरा में कृषि विज्ञान मेला शुरू,अगले साल गेंहू 2700 की MSP पर खरीदेंगे 

रायसेन।(अदनान खान) ग्राम नकतरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न विभागों, प्रगतिशील किसानों तथा कृषि यंत्र प्रदायकों/निर्माताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, जिला पंचायत की कृषि समिति के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान मेले में स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांव, गरीब और किसानों की चिंता कर रही है! उनके कल्याण और उन्नति के लिए काम कर रही है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष किसानों से 2600 रू प्रति क्विंटल के मान से समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदा जा रहा है और अगले वर्ष 2700 रू से अधिक राशि प्रति क्विंटल के मान से गेहूॅ खरीदा जाएगा। इसके अलावा धान उत्पादक किसानों, जिन्होंने पंजीयन कराया है उन्हें बैंक खाते में चार हजार रू प्रति हैक्टेयर के मान से अलग से पैसा मिलेगा। उन्होंने कहा किसान साथी, कृषि विज्ञान केन्द्रों से खेती की उन्नत तकनीक सीखें, जानकारी प्राप्त करें और खेती में अमल करें। जिससे कि कम लागत में अधिक मुनाफा हो।

Next Post

स्कूल चलो अभियान में ई-उपवास की दिलाई जाएगी शपथ 

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेगमगंज।1अप्रैल से डोर टू डोर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी कमरकस ली है। शासन प्रशासन का प्रयास शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करना है । […]

You May Like

मनोरंजन