एम. पी. गायनिक ऑनकॉन 24 का आयोजन कल से, तैयारी पूरी

ग्वालियर: आगामी 14-15 सितम्बर को एम. पी. गायनिक ऑनकॉन 24 मध्यप्रदेश स्टेट चेप्टर ऑफ़ एसोसिएशन ऑफ़ गायनिक ओंन्कोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया की प्रदेश स्तर की कॉन्फ्रेंस का आयोजन ग्वालियर ऑब्सट्रेटिक एवं गायनिकोलॉजिकल सोसायटी, कैंसर चिकित्सालय ग्वालियर एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के सयुंक्त तत्वाधान मे शीतला सहाय ऑडिटोरियम में किया जा रहा है lआर्गेनाइर्जिंग सेकेट्री डॉ अचला सहाय शर्मा ने बताया कि इस सम्मलेन की थीम गायनिकोलॉजिकल कैंसर प्रिवेंशन टू एलिमिनेशन है जिसका उद्देश्य स्त्रियों में होने वाले विभिन्न कैंसर के बारे में महिलाओ में जागरूकता बढ़ाना, प्रारंभिक अवस्था में निदान एवं उचित उपचार द्वारा कैंसर से भारत को मुक्त बनाना है l

इस सम्मलेन में विभिन्न व्याख्यानों द्वारा महिलाओं में होने वाले गर्भाशय ग्रीवा, अंडकोष इत्यादि के कैंसर के निदान व उपचार में हुए विकास, आधुनिक तकनिकों एवं शोध के बारे में चर्चा की जाएगी, जिसका लाभ स्त्री रोग विशेषज्ञयों, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के साथ साथ कैंसर से पीड़ित मरीजों को भी पहुंचेगा l मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, रतलाम, दतिया एवं ग्वालियर इत्यादि से लगभग 350 से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे l लगभग 100 से अधिक पीजी छात्र एवं छात्राएं अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे l स्त्रियों के विभिन्न कैंसर के बिषय पर एक वृहद क्विज भी आयोजित की गई है, जिसमे प्रदेश के बारह चिकित्सा महाविद्यालयों से आईपीजी स्टूडेंट की टीम भाग लेंगी।

इस प्रदेश स्तरीय कॉन्फ्रेंस में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से डॉ अमिता माहेश्वरी, फोर्टिस गुरुग्राम की डॉ रमा जोशी, कटक उड़ीसा से डॉ एस के गिरी, डॉ भाग्यलक्ष्मी नायक, चितरंजन कैंसर हॉस्पिटल कोलकाता के डॉ रानाजित मण्डल, हैदराबाद के डॉ राजा गोपालन, राजीव गाँधी कैंसर चिकित्सालय की डॉ वंदना जैन, भोपाल एम्स से डॉ अजय हलधर , मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली से डॉ कनिका मोदी, डॉ अपर्णा धर एवं हिबा सिद्धकी, चैनई से डॉ सम्पत कुमारी, मुंबई से डॉ नोजर शेखर, डॉ प्रिया गणेश कुमार, भोपाल से डॉ रचना दुबे, डॉ अराधना गुप्ता एवं डॉ रेखा वाधवानी, इंदौर से डॉ नीलेश दलाल एवं डॉ अनुपमा दवे के साथ साथ देश व प्रदेश के कई प्रमुख गायनिक कैंसर विशेषज्ञ एवं गायनोलॉजिस्ट अपने अपने व्याख्यान देंगे l

कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 14 सितम्बर को शाम 7:30 बजे किया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथि नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सिंह कुशवाह, सांसद ग्वालियर एवं विशिष्ट अतिथि फोगजी की सेकेट्री जनरल डॉ माधुरी पटेल, डॉ कविता एन सिंह डीन गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल, डॉ बी.आर.श्रीवास्तव डायरेक्टर कैंसर चिकित्सालय,ग्वालियर, डॉ एस.बी.एल.श्रीवास्तव, चेयरपर्सन एजीओआई, डॉ रोजा ओल्याई आर्गेनाइर्जिंग चेयरपर्सन, डॉ नीरज शर्मा डायरेक्टर सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर, डॉ अचला सहाय शर्मा आर्गेनाइर्जिंग सेकेंट्री, डॉ यशोधरा गौड विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग जी.आर. मेडिकल कॉलेज, सह सचिव डॉ गुंजन श्रीवास्तव, डॉ प्रीती गुप्ता, डॉ स्नेहलता दुबे, कोषाध्यक्ष डॉ कांति लहारिया, डॉ शिल्पी शर्मा उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर ग्वालियर गायनिक सोसायटी की सदस्याओं द्वारा एक रंगारंग संगीत व नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। एम.पी.गायनिक ऑनकॉन 24 सम्मलेन का समापन समारोह 15 सितम्बर को सांय 4 बजे होगा, जिसमे उत्कृष्ट शोध पत्रों एवं क्विज के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान कैंसर रोग को परास्त कर विजयी होने वाले मरीजों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Next Post

विस्थापितों के सब्र का टूटा बांध, 14 को बंद करेंगे एनसीएल की खदानें

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पूर्व विधायक रामलल्लू बैस का मिला समर्थन सिंगरौली : जिले के मोरवा-मेढ़ौली स्थित वार्ड क्रमांक 10 के विस्थापितों ने 14 सितंबर को एनसीएल की दुद्धीचुआं एवं जयंत परियोजना की खदान को पूरी तरह से बंद करने की […]

You May Like

मनोरंजन