झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता मंें मोटी आई का उन्मूखीकरण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर ने सभी मोटी आई और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को 1 हजार 613 अतिकुपोषित बच्चों में से 590 बच्चो को पूरी तरह स्वस्थ कर सामान्य श्रेणी पर आने पर बधाई दी। कलेक्टर ने बताया की जिले की कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत मोटी आई कान्सेप्ट पर कैबिनेट निर्मला भूरिया और प्रमुख सचिव द्वारा उदयपुर (राजस्थान) में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में प्रेसेंटेशन दिया जा रहा है। इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के उपरांत हमारी जिम्मेदारी बढ़ चुकी है और इसी जिम्मेदारी पर खरा उतरते हुए हमे निरंतर प्रयास करना है। कलेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले 21 मोटी आईयों को पारितोषिक राशि भेंट की और भविष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से अन्य मोटी आई और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राधुसिंह बघेल, आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान, सुपरवायजर, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, मोटी आई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
8 झाबुआ-9 – कलेक्टर के साथ मोटी आई