नया फर्नीचर, नई ड्रेस, अप टू डेट यूडीए…

विकास प्राधिकरण में चल रहा है रिनोवेशन

कर्मचारियों को भी नई यूनिफॉर्म

हितग्राहियों की सुविधा में इजाफा

 

नवभारत न्यूज़

 

उज्जैन. डॉ मोहन यादव जिस विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष थे अब उसका भी कायाकल्प होने जा रहा है. विकास प्राधिकरण में रंग रोगन से लेकर रिनोवेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है, 3 करोड़ की राशि से यूडीए एक बार फिर दमकने लगेगा.

 

2004 से 2010 तक 6 वर्षों तक डॉ. यादव विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे, उस दौरान यूडीए ने विकास के नए मापदंड स्थापित करते हुए शहर को अनेक सौगाते दी. इसमें महामृत्युंजय द्वार, सांवरिया खेड़ी ब्रिज, इस्कॉन मंदिर, ट्रेजर बाजार, दीनदयाल शॉपिंग कॉम्लेक्स ,तारामंडल, डोंगला वेधशाला,नानाखेड़ा खेल स्टेडियम, से लेकर एक दर्जन आवासीय योजना भी प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई. विकास प्राधिकरण में इन दिनों मकान, दुकान ,प्लाट और व्यावसायिक योजनाओ से लेकर शहर विकास की गतिविधियां तो चल ही रही है. जिससे ही हितग्राहियों से लेकर बाहर से आए श्रद्धालु भी यूडीए की योजनाओं से प्रसन्न हो रहे हैं. विकास प्राधिकरण के कार्य टिकाऊ होते हैं और कॉलोनी के साथ-साथ विकास कार्य भी प्राधिकरण द्वारा शहर भर में किया जा रहे हैं जिसमें मंदिरों की योजना भी शामिल है.

 

बदल रही यूडीए की सूरत

भरतपुरी स्थित विकास प्राधिकरण में रिनोवेशन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें सर्वप्रथम संपत्ति शाखा को रिनोवेट किया जा रहा है. यहां पर सेंट्रल एसी से लेकर पूरा फर्नीचर लगाने का काम चल रहा है. मुख्य द्वार को भी बदला जा रहा है. कई जगह पारदर्शी कांच लगाए जाएंगे और प्राधिकरण आने वाले हितग्राहियों के लिए भी अच्छी बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है.

 

अप टू डेट यूडीए

उज्जैन विकास प्राधिकरण में संपत्ति शाखा से लेकर दूसरे कर्मचारियों के कक्ष, हाल, चैंबरों से लेकर सीईओ अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के कक्ष को भी नया लुक दिया जा रहा है. यहां का सारा कामकाज पहले दस्तावेजों पर चलता था इसके बाद समस्त प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब रिनोवेशन के बाद प्राधिकरण अप टू डेट नजर आएगा.

 

और भी बहुत कुछ

यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी जगह-जगह पर लगे हुए हैं. सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं. साइकिल स्टैंड भी बना रखा है. कुल मिलाकर किसी कारपोरेट ऑफिस की तरह विकास प्राधिकरण का कार्य संचालित होता है, यही कारण है कि यहां के कर्मचारी भी यूनिफॉर्म पहनते हैं. इस बार कर्मचारियों के लिए नए कपड़े आ गए हैं और उन्हें वितरित किए जा रहे हैं. जिस ठेकेदार को कपड़े सिलाई का ठेका दिया गया है वह ड्रेस बनाकर जल्द ही कर्मचारियों को उपलब्ध कराएगा.

 

 

 

 

 

इनका कहना है…..

हितग्राहियों से लेकर शहर विकास की योजनाएं लगातार विकास प्राधिकरण बना रहा है. शिद्दत से सभी कार्य जारी है. हाल फिलहाल विकास प्राधिकरण में रिनोवेशन कार्य भी चल रहा है. यह भी हितग्राहियों की सुविधाओं के लिए किया गया है.

– संदीप सोनी, सीईओ ,यूडीए

Next Post

फिलहाल तो मान गए मंत्री नागर सिंह चौहान?

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और आदिवासी नेता नागर सिंह चौहान को 2 दिन पूर्व दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा समझाइश और फटकार दोनों दी गई. केंद्रीय बजट में व्यस्त होने के कारण गृहमंत्री अमित शाह और […]

You May Like

मनोरंजन