समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन 19 से

खरगोन. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए जिले में कुल 11 किसान पंजीयन केन्द्र प्रस्तावित किये गये है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान, ज्वार एवं बाजरा का पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2024 तक अवधि नियत की गई। शासकीय कार्य दिवस रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोडकर पंजीयन किया जायेगा।

 

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर तथा एम.पी. किसान एप पर भी की गई है। पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर की गई है। इन केन्द्रों पर पंजीयन के लिये 50 रूपये से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया जाएगा।

 

धान, ज्वार एवं बाजारा उपार्जन के लिए जिले में कुल 11 पंजीयन केंद्र बनाएं गए हैं। इनमें विवेकानन्द सेवा सहकारी संस्था झिरन्या, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था महेश्वर, जनहित विपणन सहकारी संस्था करही, देवश्री सहकारी संस्था कसरावद, कसरावद बुजुर्ग, श्री शक्ति सहकारी विपणन समिति गोगावां, श्री गणेश सहकारी विपणन समिति खरगोन, सतपुडा सहकारी विपणन समिति भगवानपुरा, दि को. ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी लि. भीकनगांव, दि कोऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी सनावद-, बडवाह, दि कोऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी सनावद, मातेश्वरी मार्के. सोसायटी लि. सेगाव को पंजीयन केंद्र बनाया गया है।

Next Post

दम तोड़ते अखाड़ों को विधायक के पच्चीस हजार ने दी संजीवनी

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर में लंबे अरसे बाद 20 से अधिक अखाड़े निकले   शाजापुर, 18 सितंबर. शाजापुर में लगभग लुप्त होते अखाड़ों को विधायक अरुण भीमावद ने 25 हजार की राशि देकर संजीवनी दी. यही कारण है कि डोल […]

You May Like

मनोरंजन