दम तोड़ते अखाड़ों को विधायक के पच्चीस हजार ने दी संजीवनी

शहर में लंबे अरसे बाद 20 से अधिक अखाड़े निकले

 

शाजापुर, 18 सितंबर. शाजापुर में लगभग लुप्त होते अखाड़ों को विधायक अरुण भीमावद ने 25 हजार की राशि देकर संजीवनी दी. यही कारण है कि डोल ग्यारस पर शाजापुर में लंबे अरसे बाद 20 से अधिक अखाड़े निकाले गए.जहां विधायक ने हर अखाड़े की संस्था को 25 हजार रुपए दिए, तो वहीं हर समाज के अखाड़ा संचालकों ने भी पैसे एकत्रित कर अखाड़ों को मजबूत करने की दिशा में काम किया.

गौरतलब है कि लंबे अरसे बाद अखाड़ों की संख्या बढऩे से शाजापुर शहर में इस बार डोल ग्यारस को देखने के लिए लोगों का हुजूम भी उमड़ा. कुछ समय से तीन-चार अखाड़ों से ज्यादा नहीं निकलते थे, लेकिन इस बार शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने हर समाज के अखाड़े को 25 हजार की राशि दी. यह राशि डोल ग्यारस के पहले ही जारी कर दी गई थी, जिससे समाज के लोगों ने डोल ग्यारस पर अपने अखाड़ों को निकालने के लिए लगातार मेहनत की और आखिरकार इस बार के डोल ग्यारस पर अखाड़ों की संख्या 20 से अधिक रही और हर समाज के अखाड़े देखने को मिले. इस संबंध में विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि हर साल अखाड़ों की संख्या बढ़ाई जाएगी और किसी भी समाज के अखाड़े को आर्थिक अभाव में बंद नहीं होने दिया जाएगा.

 

विधायक आगे आए, तो समाज ने भी की मेहनत

 

विधायक अरुण भीमावद ने अखाड़ों को राशि जारी की, तो समाज के लोगों ने भी आगे बढक़र जनभागीदारी का परिचय दिया. पहली बार ब्राह्मण समाज का भी अखाड़ा देखने को मिला. अभी तक हर साल डोल ग्यारस पर अखाड़ों की संख्या चार से पांच हुआ करती थी, लेकिन इस बार यह संख्या 20 पार कर गई. अगले साल डोल ग्यारस पर अखाड़ों की संख्या 50 रहे, इसके लिए विधायक अरुण भीमावद ने जो समाज छूट गए हैं, उनके अखाड़े तैयार करने के लिए आर्थिक मदद की बात कही.

 

अगले साल दो गुना होगी अखाड़ों की संख्या

 

अगले साल डोल ग्यारस पर इस साल से ज्यादा अखाड़े समाज के निकले, इसके लिए समाज को अभी से प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि शाजापुर में लुप्त होते अखाड़े पुनर्जीवित हो सकें. डोल ग्यारस पर अखाड़ों का निकलना सनातनी परंपरा का अंग है. इस परंपरा को व्यापक रूप देने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी, ताकि शाजापुर शहर में अखाड़ों की संख्या बढ़ सके और सनातनी परंपरा से एक भी समाज ना छूटे.

 

इनका कहना है

समाज ने जनभागीदारी कर सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाया. आगे भी अखाड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी.

– अरूण भीमावद, विधायक शाजापुर

Next Post

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व अधिकारियों की हड़ताल शुरू

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी तीन दिवसीय हड़ताल की सूचना   शाजापुर, 18 सितंबर. जबलपुर में तहसीलदार के विरूद्ध की गई एफआईआर के विरोध सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व अधिकारी तीन दिनों तक हड़ताल पर […]

You May Like

मनोरंजन