जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत कृपाल चौक निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार सुबह मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ इसके बाद सोमवार सुबह महिला की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक कृपाल चौक निवासी अनामिका पति टोपस देव 45 वर्षीय का बीती रात पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
जिसके बाद अनामिका ने भोजन नहीं किया और कमरे में जाकर सो गई थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे अनामिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतिका का पति शिक्षक है और पति-पत्नी के बीच आए दिन घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ करता था। बीती रात विवाद के बात अनामिका ने अपने भाई को भी फोन कर बताया था। टीआई प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। संभवत: मृतिका की मौत अटैक आने से हुई है मामले की विस्तृत जांच जारी है।