समय सीमा में भवन निर्माण अनुमति जारी करने के निर्देश
इंदौर:नगर निगम आयुक्त ने आज शहर के जोन और भवन अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में बारिश के गड्ढे, बिल्डिंग परमिशन, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. निगमायुक्त शिवम वर्मा ने आज शहर के सभी 19 झोनल अधिकारियों की क्लास ली.कमिश्नर वर्मा ने झोनल अधिकारियों को मुख्य मार्गों के साथ वार्डो में बारिश के कारण सड़क के गड्ढों का पेंच वर्क के काम में तेजी लाने के आदेश दिए. स्वच्छता को लेकर पानी भरने वाली जगहों पर कीटनाशक छिड़काव और मच्छरों के लिए फागिंग मशीन घुमाने का कहा है.
बिल्डिंग परमिशन और नक्शे पास होने में देरी का कारण पूछा और समय सीमा में भवन निर्माण की अनुमति जारी करने के निर्देश भवन अधिकारियों को दिए. बारिश के कारण स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत बढ़ गई है. स्ट्रीट लाइट प्राथमिकता से सुधारने और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जांच कर तुंरत निराकरण करने काम सुनिश्चित किया जाए. आयुक्त द्वारा बैठक में झोनवार समीक्षा के दौरान झोन क्रमंाक-5 की सीएम हेल्प लाइन से संबंधित लंबित प्रकरण के निराकरण के संबंध में झोनल अधिकारी सुधीर गुलवे बैठक से बिना अनुमति के अनुपस्थित पाये जाने पर आयुक्त द्वारा झोनल अधिकारी झोन क्रमाक 5 सुधीर गुलवे का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये.
कचरा उठाने का विशेष ध्यान रखें
कमिश्नर वर्मा ने स्वच्छता अभियान को लेकर कहा कि इसकी मॉनिटरिंग शुरू हो चुकी है. सभी अधिकारी सीएसआई के साथ कचरा उठाने और गंदगी नहीं होने का विशेष ध्यान रखे. अपने अपने क्षेत्रों और वार्डों में सरकारी शौचालय की साफ सफाई का निरीक्षण करें. सफाई में ढिलाई बरतने पर दरोगा और सफाईकर्मियों के खिलाफ कारवाई करें.
बेसमेंट में सचालित कोचिंग करें सील
कमिश्रनर ने शहर में स्थित कमर्शियल भवनों में बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लास को सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बेसमेंट में अगर क्लासेस अस्थायी रूप से संचालित हो रही है और खतरनाक स्थिति में ऐसे बेसमेंट पर रिमूवल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये.