जबलपुर: उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे 17 मार्च को विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विगत सप्ताह पेश हुए मध्यप्रदेश सरकार के 4 लाख 21 हजार करोड़ के बजट पर धन्यवाद एवं आभार करने पहुंचे।इस दौरान डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि ये 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट जो मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा प्रस्तुत किया गया है ये विकासोन्मुखी एवं कल्याणकारी बजट है , इस बजट में युवाओं के हित के लिए अनेकों प्रकार के प्रावधान और कल्याणकारी योजनाओं का समन्वय किया गया है।
चाहे वह स्किल्ड यूथ बनाने का कार्य हो, ग्लोबल इनवेस्टर समिट के माध्यम से लाखों युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने का कार्य हो, स्वरोजगार एवं उद्यम के लिए कार्य हो प्रत्येक प्रकार से बजट में युवाओं के भविष्य को उन्नत बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। इस सर्वजन कल्याणकारी और विकसित मध्यप्रदेश को समर्पित बजट हेतु मुख्यमंत्री का विशेष आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।