हरदा: इंदौर से चोरी कर ले जाई गई एक लग्जरी रेंज रोवर कार को हरदा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बरामद कर लिया. पुलिस ने जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से वाहन की लोकेशन ट्रेस की और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया.हरदा पुलिस अधीक्षक अभिवन चौकसे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेंज रोवर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 09 जेडजेड 8977 हैं, को आरोपी चोरी कर खंडवा होते हुए महाराष्ट्र की ओर जा रहा है.
इंदौर पुलिस की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन में और अनुविभागीय अधिकारी अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली, सिविल लाइन व छीपाबड़ पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई. संयुक्त टीम ने सक्रियता दिखाते हुए भिरंगी रेलवे फाटक के पास वाहन को घेर कर कार चालक आरोपी 30 वर्षीय दुर्गेश पिता करण सिंह राजपूत को पकड़ लिया. आरोपी खंडला जिले के हरसूद के ग्राम मुजवाड़ी का रहने वाला है. जिसे हरदा पुलिस ने इंदौर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.