जंगली हाथियों के मामले में रेगुलर बेंच करेंगी सुनवाई

एक सप्ताह के लिए सुनवाई टली

जबलपुर। जंगली हाथियों से संबंधित याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट जस्टिस एस के धर्माधिकारी व जस्टिस ए के सिंह की युगलपीठ के सुनवाई की। युगलपीठ ने सुनवाई के बाद याचिका को रेगुलर बेंच के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये। याचिका पर अगली सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित की गयी है।

रायपुर निवासी नितिन सिंघवी द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय पर्यावरण विभाग की गाइडलाइन्स के अनुसार जंगली हाथियों को पकड़ने का कदम अंतिम उपाय के रूप में होना चाहिए, लेकिन मध्य प्रदेश में इसे पहले विकल्प के रूप में अपनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से जंगली हाथियों के झुंड मध्य प्रदेश के जंगलों में प्रवेश करते हैं। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं और घरों में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुछ मामलों में जंगली हाथियों द्वारा किए गए हमलों में लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।

जंगली हाथियों को प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) वाइल्ड लाइफ के आदेश पर ही पकड़ा जा सकता है। जंगली हाथी संरक्षित वन्य प्राणियों की प्रथम सूची में आते हैं, और पकड़े जाने के बाद उन्हें टाइगर रिजर्व में भेजकर प्रशिक्षण दिया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान हाथियों को यातनाओं का सामना करना पड़ता है। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देषित किया था कि पिछले 30 वर्षों में पकड़े गए हाथियों का पूरा विवरण पेश किया जाए। सरकार की तरफ से पेश की गयी रिपोर्ट में बताया गया था कि वर्ष 2017 से अब तक 10 जंगली हाथियों को पकड़ा गया है, जिसमें से दो हाथियों को छोडा जाना है। एक हाथी को छोड़ने के लिए विदेश से कॉलर आई बुलाई गई है

पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का मामला उठाते हुए युगलपीठ को बताया गया था कि प्रदेश में एक भी हाथियों को कंट्रोल करने के लिए एक्सपर्ट नहीं है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को सुझाव पेश करने के निर्देश दिये थे। पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से हाथियों को कंट्रोल करने वाले एक्सपर्ट की सूची हाईकोर्ट में पेश की गयी। सरकार की तरफ से बताया गया कि याचिका में उठाए गए मुद्दों पर विचार करने 6 अन्य एक्सपर्ट सदस्यों की कमेटी बनाई गयी है। याचिकाकर्ता के सुझाव अनुसार दूसरे प्रदेश के एक्सपर्ट की मदद प्राप्त करने पर विचार-विमर्ष करने समय प्रदान किया जाये। याचिका पर बुधवार को सुनवाई के बाद युगलपीठ ने उक्त आदेश जारी किये। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने पैरवी की।

Next Post

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का सम्‍मान 

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंदसौर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के ग्रुप कैप्टेन संजय दीक्षित द्वारा बताया गया की सशस्त्र सेना (वेटरन्स) दिवस के अवसर पर मंदसौर शहर में निवासरत वयोवृद्ध एवं चलने – फिरने में असमर्थ भूतपूर्व सैनिकों के निवास पर […]

You May Like

मनोरंजन