भारत की जीत का जश्न राजवाड़ा पर, आतिशबाजी भी की

इंदौर: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर जीत जश्न का शहर में मनाया गया. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी. पूरे शहर में लोगों ने जीत के बाद आतिशबाजी की. इसके साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग जीत का जश्न मनाने के राजबाड़ा की ओर निकले. वहां हजारों की संख्या में शहरवासियों ने एकत्रित होकर जीत का जश्न मनाया.

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों से दोपहर से ही उत्साह नजर आ रहा था. सभी ने अपने दोस्तों-परिवारों के साथ मैच देखने की व्यवस्था की थी. साथ ही कई होटलो, रेस्टोरेंट के अलावा अन्य जगहों पर मैच का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था थी. राजबाड़ा पर भी मैच के लिए विशेष प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. यहां शाम से ही सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुटे हुए थे. जैसे-जैसे मैच भारत के पक्ष में हुआ और टीम जीत की ओर बढ़ी, जश्न का माहौल शुरू हो गया.

भारत के जीतते ही आतिशबाजी शुरू हो गई. गाड़ियों पर सवार युवाओं, जीत का जश्न मनाने सड़कों पर निकल पड़े. अलग-अलग रास्तों से होते हुए लोग इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा पहुंचे. परंपरा अनुसार यहां सभी एकत्रित हुए और भारत के झंडे को लहराते हुए शहवासियों ने जीत का जमकर जश्न मनाया. इधर, राजवाड़ा पर जीत के जश्न के चलते पुलिस बल भी मुस्तैद हो गया था. अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस जवान राजवाड़ा पर मौजूद रहे

Next Post

खण्डहर बन गए अपराधियों का अड्डा

Mon Feb 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बन रही डकैती की योजना, नशीले इंजेक्शन खेप, हथियार रखने के साथ शराब की तस्करी भी जबलपुर: शहर में खाली पड़े खण्डहर क्वाटर अपराधियों का अड्डा बन चुके हैं इन क्वाटरों में कोई आता-जाता नहीं है जिसके […]

You May Like

मनोरंजन