भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों से दोपहर से ही उत्साह नजर आ रहा था. सभी ने अपने दोस्तों-परिवारों के साथ मैच देखने की व्यवस्था की थी. साथ ही कई होटलो, रेस्टोरेंट के अलावा अन्य जगहों पर मैच का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था थी. राजबाड़ा पर भी मैच के लिए विशेष प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. यहां शाम से ही सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुटे हुए थे. जैसे-जैसे मैच भारत के पक्ष में हुआ और टीम जीत की ओर बढ़ी, जश्न का माहौल शुरू हो गया.
भारत के जीतते ही आतिशबाजी शुरू हो गई. गाड़ियों पर सवार युवाओं, जीत का जश्न मनाने सड़कों पर निकल पड़े. अलग-अलग रास्तों से होते हुए लोग इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा पहुंचे. परंपरा अनुसार यहां सभी एकत्रित हुए और भारत के झंडे को लहराते हुए शहवासियों ने जीत का जमकर जश्न मनाया. इधर, राजवाड़ा पर जीत के जश्न के चलते पुलिस बल भी मुस्तैद हो गया था. अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस जवान राजवाड़ा पर मौजूद रहे