बाबा टोला की गलियों में लगा गंदगी का अंबार

सडक़ किनारे लगे कचरे के ढेर के बीच में रह रहे लोग

 जबलपुर: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन वार्ड के अंतर्गत आने वाले बाबा टोला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यहां पर क्षेत्र वासी कचरे के ढेर के आसपास रहने को मजबूर हैं। यहां तक की सडक़ों के किनारे फेंका गया कचरा कई दिनों तक नहीं उठाया जाता है, जिसके चलते कचरे का अंबार लगा हुआ है। बाबा टोला क्षेत्र में फैली इस गंदगी के कारण क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आने- जाने वाले राहगीर भी कचरे की दुर्गंध से काफी परेशान है। जिस पर सफाई व्यवस्था का किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नाले किनारे लगे पाइप लाइन से भरते हैं पानी
बाबा टोला क्षेत्र में पानी भरने के लिए भी यहां के क्षेत्रवासी नाले के किनारे से गुजरी हुई पाइपलाइन का सहारा लेते हैं। वहीं नाले के किनारे पड़ी गंदगी और उस गंदगी के बीच से निकली हुई पाइपलाइन से यहां के क्षेत्र वासियों को पानी भरना पड़ता है। जिसके कारण लोगों में बीमारी और संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हफ्तों और कभी- कभी महीनों तक यहां पर कचरा ऐसे ही पड़ा रहता है। जिस पर किसी प्रकार से सफाई नहीं की जाती है। यहां तक कि गलियों में पड़ा कचरा भी उठाकर यहीं पर फेंक दिया जाता है।

Next Post

प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित, बिना सूचना के दोनों परीक्षाओं में रहे गायब 

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत प्रतिनिधि  भोपाल, 9 सितंबर.  मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के भीतर अतंर्गत सरकारी कॉलेज में परीक्षाओं के दौरान प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बिना किसी सूचना के गायब रहे, जिसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया […]

You May Like

मनोरंजन