धर्मांतरण एवं हिन्दू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ शिवसेना की चेतावनी

० पुलिस महानिरीक्षक के नाम पत्र सौंप कर दी चेतावनी

नवभारत न्यूज

सीधी 23 नवम्बर। शिवसेना इकाई द्वारा जिले में लगातार हो रही धर्मांतरण के गंदे खेल को लेकर व हिन्दू मंदिरों को टारगेट कर प्रतिमाओं को तोडऩे के संबंध को लेकर रीवा संभाग पुलिस महानिरीक्षक के नाम पत्र सौंप कर धर्म रक्षा हेतु चेतावनी दी है, वहीं स्थानीय प्रशासन की कार्यगत विधि को लेकर शंका जताई है।

शिवसेना जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले धर्म परिवर्तन के विषय को लेकर वह हिन्दू मंदिर में घुसकर भगवान की प्रतिमाओं को तोडऩे के संबंध में ज्ञापन पत्र में कहा है कि जिस प्रकार से लगातार सीधी जिले में धर्म परिवर्तन का गंदा खेल चल रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन को शिवसेना ने कई बार अवगत कराया लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई भी गंभीरता नहीं दिख रहा। इन अपराधियों के ऊपर कार्यवाही करने में खुलेआम अवैध प्रार्थना क्लास चल रही, जहां धर्म विरोधी गतिविधियां सिखाई जाती हैं। सनातन समाज के विरुद्ध तरह-तरह के लुभावने सपने दिखाकर गरीब तबके के लोगों को बरगलाया जाता है। वहीं अब यहां तक इन अपराधियों का हौंसला बुलंद हो चुका है कि इस बीच में कई ऐसी घटनाएं आई हैं जहां रात्रि में चोरी छुपे हिन्दू मंदिरों में घुसकर भगवान की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही ऐसे में कहीं ना कहीं हम हिन्दू समाज के लोग काफी आहत हैं। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है ऐसी अवस्था में धर्म रक्षा के लिए स्वयं हमें कदम उठाना पड़े तो अब उठाएंगे लेकिन यह अत्याचार नहीं होने देंगे। आने वाले समय में यह ध्यान दें कि इन राक्षसों का खैर नहीं है, बहुत जल्द इनकी शिवसेना दवा भी करेगी। इसलिए आज पत्र देकर यह सूचना दे दी गई है स्थानीय प्रशासन चिन्हित कर इन्हें छापामार कार्रवाई करें वरना हम धर्म रक्षा के लिए जिस दिन मैदान में उतरेंगे तो ऐसा ना हो कि जिले की लायन आर्डर व्यवस्था खराब हो जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से शिवसेना जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला मंत्री सुनील रावत, नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, आशीष सिंह चौहान सहित कई शिव सैनिक मौजूद रहे।

००००००००००००००००००

Next Post

खाद न मिलने से नाराज किसानो ने सडक़ पर लगाया जाम

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मौके पर पहुंचीं सीएसपी, काउंटर न खुलने से सडक़ पर उतरे किसान, डीएपी का संकट नवभारत न्यूज रीवा, 23 नवम्बर, रवी की बोनी के लिये किसानो को डीएपी खाद नही मिल रही है. जिले भर में हाहाकार […]

You May Like

मनोरंजन