पुलिस ने पिकअप का फर्श उखाडक़र बरामद किया 30 लाख का चंदन, दो आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर, 1 सितंबर. चंदन तस्करी पर आधारित फिल्म पुष्पा का एक सीन रविवार को शाजापुर में भी देखने को मिला. यहां दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक) के दो आरोपी फिल्म पुष्पा की तर्ज पर ही पिकअप के फर्श के नीचे चंदन छुपाकर तस्करी कर रहे थे. जिसकी जानकारी शाजापुर पुलिस को लगी, तो पुलिस ने बायपास पर घेराबंदी कर इस पिकअप वाहन को पकड़ा और उसके फर्श को उखाड़ कर करीब 30 लाख रुपए कीमत का 300 किलो चंदन बरामद किया. पुलिस ने तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
कोतवाली पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 30 लाख रुपए का चंदन और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर जया सुनेरी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सारंगपुर की ओर से एक सफेद रंग की गाड़ी में चंदन की तस्करी की जा रही है. मुखबीर की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस शाजापुर बायपास स्थित भरड़ जोड़ पर पहुंची. जहां पर आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की लोडिंग गाड़ी पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से निकल गई.
फिल्मी स्टाइल में पीछा कर रुकवाया…
इस तेज गति से गुजरे वाहन पर पुलिस को शंका हुई. जिसके पीछे पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में अपना वाहन लगा दिया. थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद बायपास पर ही भरड़ जोड़ की पुलिया पर पुलिस ने इस गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस ने गाड़ी में सवार अबुवकर सिद्धिक पिता मूसा निवासी पदुबेदु निल्याडी जिला दक्षिण कन्नड़ कर्नाटक और अब्दुल अजीज पिता उस्मान निवासी सफानगर उप्पीनंगड़ी जिला दक्षिण कन्नड ़ कर्नाटक से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि गाड़ी में माल भरने के लिए इंदौर जा रहे हैं.
फर्श से चद्दर हटाया, तब दिखा 300 किलो चंदन
पुलिस ने जब इस वाहन की तलाशी ली, तो वाहन पूरी तरह खाली था, लेकिन जब पुलिस ने गाड़ी के फर्श पर लगे चद्दर को हटाया, तो उसमें करीब 300 किलो चंदन रखा हुआ था, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस ने अबुवकर सिद्धिक और अब्दुल अजीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक जया सुनेरी, प्रधान आरक्षक विष्णु, मोहन पटेल, आरक्षक संजय पटेल, विशाल पटेल, मिथुन, चालक जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही.