रायगढ़ में 50 हाथियों के दल का आतंक, फसलों को किया क्षतिग्रस्त

रायगढ़ 09 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में पिछले तीन दिनों से 50 हाथियों का दल शाम ढलते ही उत्पात मचा रहा हैं। हाथियों का दल खेतों में पहुंचकर किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हैं जबकि वन विभाग की ओर से हाथियों की निगरानी की जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि हाथियों का दल छाल रेंज से मांड नदी पार कर खरसिया वन परिक्षेत्र में पहुंचा था। शुक्रवार को करीब 40 हाथियों का दल दिनभर कपरमार, कुरु और जोबी के जंगलों में रहा। शाम होते ही वे कपरमार गांव के पास खेतों में आ गए। बताया जा रहा है कि, इसमें पांच नर, 22 मादा और 13 शावक हैं।

हाथियों का दल रात में खेतों में उतरकर धान की फसल खाने के साथ ही पैरों से रौंद रहे हैं। इसके अलावा नौ हाथियों का एक और दल खरसिया के जंगल में विचरण कर रहा है। कभी-कभी दोनों दल एक ही झुंड में शामिल हो जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वे हाथियों से दूरी बनाकर रखे।

Next Post

छत्तीसगढ़:सड़क हादसे में एसआई की मौत,चार जवान घायल

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 09 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में अनुपपुर मार्ग पर मेडुका गांव में हुए सड़क हादसा में स्कॉर्पियो सवार उपनिरीक्षक (एसआई) की मौके पर ही मौत हो गई और चार आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो […]

You May Like