नीमच हवाई पट्टी पर कृषि मंत्री श्री कंषाना का आत्मीय स्वागत

नीमच 4 जनवरी. प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना का शनिवार को वायुवान से नीमच हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। वायुयान से हवाई पट्टी पर उतरते ही नीमच, मंदसौर, जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमराव सिह गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पाटीदार, श्री सुखलाल, विधायक प्रतिनिधि नीमच श्री नीलेश पाटीदार एवं जनप्रतिनिधियों और गुर्जर समाज के प्रबुद्धजनों ने कृषि मंत्री श्री कंषाना का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेड़े, सीएसपी नीमच श्री अभिषेक रंजन, सहायक संचालक कृषि श्री रमेश चौहान, आत्मा परियोजना के डॉ.यतिन मेहता, एसडीओ कृषि श्री ओ.एस.बर्मन, मण्डी सचिव श्री उमेश बसेडिया शर्मा ने कृषि मंत्री जी की आगवानी की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

Next Post

सैम कॉन्स्टास के खिलाफ भारतीयों का रवैये पसंद नहीं आया: मैकडॉनल्ड

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी 04 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि सैम कॉन्स्टास के खिलाफ वह भारतीय खिलाड़ियों के रवैये को पसंद नहीं करते हैं। गौरतलब है कि गावस्कर बार्डर ट्राफी की मौजूदा सीरीज के पांचवे […]

You May Like