पटवारी को मारने के खिलाफ ज्ञापन

इंदौर। कल कांग्रेस द्वारा नगर निगम पर प्रदर्शन के दौरान  प्रदेश अध्यक्ष की पुलिस ने पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर आज शहर और जिला कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लाठी चार्ज और बर्बरता करने वाले अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर करवाई की मांग के गई।

आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से मिला। कांग्रेस अध्यक्षद्वय ने कमिश्नर गुप्ता को बताया कि कल प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा अपराधियों की तरह व्यवहार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर लाठियां बरसाई और वाटर केनन से हमला किया। पुलिस  ऐसा व्यवहार कर रही थी जैसे हम राजनीतिक दल के ना होकर दंगाई हो। इस दौरान कांग्रेस ने वीडियो भी उपलब्ध करवाए।

अध्यक्ष चड्डा और यादव ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर मांग की कि वीडियो फुटेज के आधार पर दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारवाई की जाएं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, राजेश चौकसे, सादिक खान, अनवर दस्तक, गिरधर नागर, अनिल यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

सरकार की नीतियों से बढ़ा है करदाताओं का विश्वास: सीतारमण

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 07 अगस्त (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग को कर राहत दी गयी है और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिये मानक कटौती 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रिपीट […]

You May Like