भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) पर्यावरण नियोजन एवं समन्वयक संगठन (एप्को) भोपाल के मध्यप्रदेश राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण एवं पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर आज जल-तरंग वेटलैण्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर बोट क्लब बड़ा तालाब के मध्य ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में भोपाल के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 165 विद्यार्थियों एवं 22 शिक्षकों द्वारा सहभागिता की गयी। प्रतियोगिता के 3 वर्गों में क्रमश: प्रथम वर्ग में कक्षा-6 से 8, द्वितीय वर्ग में कक्षा-9 से 12 और तृतीय वर्ग में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की इस वर्ष की थीम ‘प्रोटेक्टिव-2 वेटलैण्ड फॉर अवर कॉमन फ्यूचर’ पर जलाशयों के संरक्षण पर अपने अभिव्यक्त रंगों के माध्यम से प्रस्तुत की। चित्रकला के समस्त प्रतिभागियों को एप्को द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को 2 फरवरी को विश्व वेटलैण्ड दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।