नीदरलैंड ने कोविड-19 के खिलाफ नया टीकाकरण अभियान किया शुरू

द हेग, 28 अगस्त (वार्ता) नीदरलैंड सरकार ने नये कोविड-19 टीकाकरण अभियान की घोषणा की ताकि कोविड-19 के नये वायरस से उम्रदराज लोगों को सुरक्षित कर सकें।

यह टीका 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के और उच्च जोखिम वाले लोगों को दिया जाएगा।

स्वास्थ्य, कल्याण एवं खेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा “ इससे महामारी से पीड़ित लोगों के लिये अस्पताल उचित व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी। संक्रमित व्यक्ति 16 सितंबर से छह दिसंबर तक टीकाकरण लगवा सकते हैं।”

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरनमेंट (आरआईवीएम) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “ कोरोनावायरस फिर से यहां उभर सकता है।”

आरआईवीएम के अनुसार, 18 से 59 वर्ष की आयु के उन लोगों के लिए भी टीकाकरण उपलब्ध होगा। यह टीका स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी उपलब्ध है।

Next Post

नाइजीरिया में बाढ़ से 170 लोगों की मौत

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अबूजा, 28 अगस्त (वार्ता) नाइजीरिया में कुछ सप्ताह पहले आई बाढ़ और वर्षाजनित घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 पर पहुंच गई है। सीएनएन ने नाइजीरियाई राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मन्ज़ो ईजेकील […]

You May Like