द हेग, 28 अगस्त (वार्ता) नीदरलैंड सरकार ने नये कोविड-19 टीकाकरण अभियान की घोषणा की ताकि कोविड-19 के नये वायरस से उम्रदराज लोगों को सुरक्षित कर सकें।
यह टीका 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के और उच्च जोखिम वाले लोगों को दिया जाएगा।
स्वास्थ्य, कल्याण एवं खेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा “ इससे महामारी से पीड़ित लोगों के लिये अस्पताल उचित व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी। संक्रमित व्यक्ति 16 सितंबर से छह दिसंबर तक टीकाकरण लगवा सकते हैं।”
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरनमेंट (आरआईवीएम) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “ कोरोनावायरस फिर से यहां उभर सकता है।”
आरआईवीएम के अनुसार, 18 से 59 वर्ष की आयु के उन लोगों के लिए भी टीकाकरण उपलब्ध होगा। यह टीका स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी उपलब्ध है।