लाखों की लूट कर चलती ट्रेन से कूदा लुटेरा

मुख्य रेल्वे स्टेशन में वारदात

 

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में ट्रेन के अंदर लूटपाट हुई। लुटेरे ने पहले तो महिला का बैग लूटा और फिर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। बैग में लाखों के जेवरा, नगदी, मोबाइल समेत अन्य सामान रखा हुआ था।    पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट जीआरपी थाने में की है।

सूत्रों के मुताबिक रिन्कू चक्रवती पति मुकेश चक्रवर्ती 30 वर्ष निवासी ग्राम गुडरुघरिया थाना चोगों टोला जिला बालाघाट का ट्रेन नं. 11753 कोच नं. एस-8 बर्थ नम्बर 72 पर बैठकर नैनपुर रीवा के लिये बैठी हुई थी ट्रेन चलने के बाद  सीट पर दोनों बच्चो के साथ सो गई थी जैसे ही ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पर खडी हुई उसके कुछ देर बाद ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तभी कोच में एक लडका दौडता हुआ आया और महिला के हाथ में फंसा हुआ लेडिज पर्स खींचकर झपट्टा मारकर उसे धक्का देकर भाग गया। इसके बाद वह प्लेटफार्म में चलती हुई ट्रेन से कूद गया। बैग मेंं एक बैंक की पास बुक, ट्रेन यात्रा का टिकट, कान के सोने के झुमका  1 तोले की कीमत करीबन 50, 000 की थी, इसके अलावा अन्य जेवरात के साथ नगद आठ हजार रूपए, मोबाइल रखा हुआ था।

इन यात्रियों को भी चोरों ने बनाया निशाना-

सूत्रों के मुताबिक सत्यप्रकाश जायसवाल पिता विनोद जायसवाल  20 वर्ष का रेल्वे स्टेशन जबलपुर से नागपुर जाने के लिये प्लेटफार्म न. 3 पर ट्रेन 12754 रीवा इतवारी एक्स के पीछे जनरल कोच में चढ़ रहा था। चढऩे के कोच में देखा तो उसका मोबाइल गायब था।    इसी प्रकार श्रीमति नीलम तिवारी पति पंकज तिवारी ट्रेन 03446 दानापुर एक्स के कोच न. ए/2 बर्थ न. 45 में बैंगलोर से प्रयागराज की यात्रा कर रही थी  रेल्वे स्टेशन जबलपुर में नींद खुली तो देखा बैग गायब था जिसमें नगदी रूपए समेत दस्तावेज रखे हुए थे। इसी प्रकार  रणजीत गौतम पिता भागचंद गौतम   23 वर्ष  का आर्मी का मेडिकल देने जा रहा था ट्रेन संगम एक्सप्रेस जैसी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तभी मोबाइल छीनकर चोर भाग गया।

Next Post

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ता संरक्षण के नियम कायदों के उल्लंघन के आरोप में डारेक्ट सेलिंग कारोबार करने वाली 17 फर्मों को नोटिस जारी किया है जिनमें से से 13 […]

You May Like