बड़े भाई ने तीर धनुष से छोटे भाई का किया निर्मम हत्या

जियावन थाना क्षेत्र के बूढ़ाडोल गांव की घटना, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, मामूली बातों को लेकर हुआ विवाद

सिंगरौली : जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडोल में बीती रात दो सगे भाईयों के बीच विवाद हुआ। जहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर तीर धनुष से हमला करते हुये मौत के नींद सुला दिया। घटना की खबर मिलते ही जियावन टीआई राजेन्द्र पाठक ने हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये सूचना मिलने के 5 घंटे के अन्दर आरोपी दम्पत्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।घटना के संबंध में जियावन थाने के टीआई राजेन्द्र पाठक ने नवभारत को बताया कि 5 नवम्बर की बीती रात ग्राम बूढ़ाडोल में लालकु मार बैगा उम्र 26 वर्ष की हत्या किये जाने की सूचन मिली।

जहां बुधवार की अल सुबह हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर घटनाकारित के संबंध में जानकारी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि मृतक लालकुमार बैगा और रामानुज बैगा का बड़ा पूत्र किशुन बैगा दोनों बैढ़न में मजदूरी करते थे। 5 नवम्बर को लालकुमार मजदूरी करके अपने भाई रामानुज के घर पहुंचा था। दोनों के बीच सामान्य बातचीत हो रही थी कि अचानक आपस में कहा-सूनी के साथ विवाद होने लगा और आपस में गाली गलौज करने लगे। बात बढ़ते देख लालकुमार खुद के अपने घर में चला गया। तभी गुस्से में रामानजु बैगा तीर धनुष लेकर अपनी पत्नी शांति बैगा के साथ लालकुमार के घर पहुंच गाली गलौज करते हुये रामानुज ने अपने छोटे भाई लालकुमार के सीने में तीर धनुष से सीने पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रक्तश्राव अत्यधिक होने से लालकुमार की मौके पर मौत हो गई ।

टीआई ने आगे बताया कि रात में ही पुलिस के 100 वाहन के माध्यम से जियावन पुलिस को उक्त घटना की जानकारी मिली। पुलिस रात भर मृतक के घर का कई घंटो तक पतासाजी करती रही। काफी जद्दोजहद के बाद मृतक के घर का पता चल सका। मृतक का घर बूढ़ाडोल के जंगल के किनारे पहाड़ी के नीचे बना है। रात में कोहरा धुंध होने के कारण तथा मोबाईल नेटवर्क न मिलने से मृतक का घर खोजने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। वही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मृतक की पत्नी सोमवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के विरूद्ध मर्ग एवं बीएनएस की धारा 103(1) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वही उक्त घटना की जानकारी जियावन टीआई ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता को दिया। एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी दम्पत्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
दोनों भाईयों के बीच कहा-सूनी से बढ़ी बातें
पुलिस के अनुसार दोनों भाईयों में पहले कोई अनबन नही था। दोनों भाई अलग-अलग खुद के मकानों में निवासरत थे। कि न्तु कल रात में दोनों भाईयों के बीच सामान्य बातचीत हो रही थी कि अचानक गाली गलौज शुरू हो गया और कुछ देर बाद यह गाली गलौज हत्या का रूप धारण कर लिया। आरोपी बड़े भाई रामानुज बैगा ने अपने छोटे भाई लालकुमार बैगा पर तीर धनुष से हमलाकर सीने को छेद कर दिया। जहां रक्तश्राव ज्यादा होने और आसपास कोई साधन-सुविधा न होने के कारण लालकुमार बैगा मौके घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार आरोपी दम्पत्ति रामानुज एवं शांति बैगा को घटना सूचना मिलने के करीब 5 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कल दिन गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Next Post

कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन फड़ों में दी दबिश, 26 गिरफ्तार

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  जुंआ फड़ों से 73940 रुपए का मशरूका जप्त  जुंआ एक्ट के आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध सीधी :जुआ सट्टा के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने दबिश कार्यवाही करते हुये 6 अलग-अलग प्रकरण तैयार कर 26 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही […]

You May Like

मनोरंजन