प्लेटफार्म के रैम्प से घिसटा बालक, जवान ने बचाई जान

सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ हादसा

जबलपुर: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर टे्रन से उतरते समय पैर फिसलने से एक बालक प्लेटफार्म के रैम्प में फंस गया और घिसटने लगा। घटना  से मौके पर चीख पुकार मच गई। जैसे ही आरपीएफ जवान की नजर पड़ी तो उसने जान की परवाह किए बगैर बालक की जान बचा ली।   जानकारी के अनुसार  राजीव पाण्डेय 45 वर्षीय संगीता पत्नी अपने बेटे को बद्री नारायण पाण्डेय को ट्रेन क्रमांक 22181 में बैठाने आई थीं।

ट्रेन के प्रस्थान की सूचना की घोषणा होते ही यात्रियों को छोडऩे आए परिवार के सदस्य ट्रेन से उतरने लगे बेटे सोनू का पैर फिसल गया।   इस बीच ड्यूटी पर तैनात प्रधान अरक्षक भाग सिंह ने बैगर समय गंवाए दौडक़र बच्चे की जान बचा ली। महिला ने आरपीएफ जवान को जाते जाते धन्यवाद देने के साथ ढेर सारी दुआएं दी और अपने लाल को घर की ओर लेकर चली गई।

Next Post

मामा-भांजे समेत व्यापारी को चाकू से गोदा

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: रांझी थाना क्षेत्र में बदमाश बेखौफ हो चले है।  बदमाशों ने चौधरी मोहल्ला मेंं सरेआम चाकू लहराते हुए मामा, भांजे समेत व्यापारी को चाकू से गोद दिया। हमले में घायल तीनों लोगों को उपचार के लिए […]

You May Like

मनोरंजन