इंदौर:भंवरकुंआ पुलिस ने थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने वाली दो गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है. आरोपी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर फरार हो जाते थे.पुलिस उपायुक्त जोन-04 डॉ. ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपियों ने भंवरकुआं, खंडवा रोड और तीन ईमली क्षेत्र में झपटमारी की कई वारदातें की थीं. आरोपियों से 37 मोबाइल फोन और दो चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की हैं. पकड़े गए पांच आरोपियों में दो नाबालिग है. आरोपियों ने 6 दिसंबर को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ झपटमारी की घटना की थी.
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी राजकुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित फिर से वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. पुलिस की टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर खंडवा जिले के मोरटक्का में रहने वाले 19 वर्षीय अमन लालवानी, यहीं के रहने वाले 22 वर्षीय रवि छावड़े के साथ दूधिया में रहने वाला 17 वर्षीय रौनक राणा. यहीं के 18 वर्षीय रोशन जाधव के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कपंनियों के 37 मोबाइल फोन, दो चोरी की मोटरसाइकल बरामद की है.