मोबाइल लुटेरी दो गैंग के पांच आरोपियों को पकड़ा

37 मोबाइल, दो चोरी की बाइक भी की जब्त
इंदौर:भंवरकुंआ पुलिस ने थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने वाली दो गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है. आरोपी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर फरार हो जाते थे.पुलिस उपायुक्त जोन-04 डॉ. ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपियों ने भंवरकुआं, खंडवा रोड और तीन ईमली क्षेत्र में झपटमारी की कई वारदातें की थीं. आरोपियों से 37 मोबाइल फोन और दो चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की हैं. पकड़े गए पांच आरोपियों में दो नाबालिग है. आरोपियों ने 6 दिसंबर को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ झपटमारी की घटना की थी.

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी राजकुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित फिर से वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. पुलिस की टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर खंडवा जिले के मोरटक्का में रहने वाले 19 वर्षीय अमन लालवानी, यहीं के रहने वाले 22 वर्षीय रवि छावड़े के साथ दूधिया में रहने वाला 17 वर्षीय रौनक राणा. यहीं के 18 वर्षीय रोशन जाधव के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कपंनियों के 37 मोबाइल फोन, दो चोरी की मोटरसाइकल बरामद की है.

Next Post

यातायात पुलिस ने पकड़े 2123 मोडिफाइड साइलेंसर

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:यातायात पुलिस द्वारा शहर में मोडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान के तहत 2123 साइलेंसर जब्त किए है.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात प्रबंधन पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को […]

You May Like

मनोरंजन