अर्थव्यवस्था की रफ्तार के लिए फेमा में संशोधन जरूरी !

अनेक आर्थिक विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि देश को तेज रफ्तार में आर्थिक तरक्की करनी है तो इसके लिए फेमा कानून में संशोधन करना जरूरी है.दरअसल, भारत आज विकास के जिस चरण में है, वो हमारी घरेलू बचत वृद्धि की सहायता कर पाने की दृष्टि से अपर्याप्त है.ऐसे में देश को विश्व से पूंजी जुटाने की आवश्यकता है. भारत में आने वाली विदेशी पूंजी कई रूपों में और कई लक्ष्यों के साथ आती है.

जैसे कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शायद केवल भारत और अमेरिका के बीच ब्याज दरों के अंतर का लाभ उठाने के लिए आते हों.ऐसे निवेश अल्पकालिक प्रकृति के हो सकते हैं और बहुत जल्दी वापस चले जाते हैं.विदेशी निवेश की सबसे स्थिर किस्म वह है जिसे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहा जाता है. यहां निवेशक, जो अक्सर एक ब?ा बहुराष्ट्रीय कारोबारी घराना होता है, वह दीर्घकालिक उद्देश्य के साथ भारी भरकम पूंजी निवेश करता है. यह निवेश अक्सर स्वतंत्र कारोबार के रूप में या किसी भारतीय साझेदार के साथ मिलकर किया जाता है.पूंजी के अलावा ऐसे निवेशक बेहतरीन प्रबंधन व्यवहार और प्रौद्योगिकी भी लाते हैं जिसका अर्थव्यवस्था पर कहीं अधिक व्यापक असर होता है. ऐसे में वृहद आर्थिक नीति के दृष्टिकोण से एफडीआई को पूंजी आयात के कहीं अधिक प्राथमिकता वाले तरीके के रूप में देखा जाता है.भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के साथ मशविरा करके दिशानिर्देश जारी किए है और कहा कि उन एफपीआई को एफडीआई के रूप में नए सिरे से वर्गीकृत किया जाएगा जहां व्यक्तिगत कंपनियों की होल्डिंग तय सीमा से अधिक होगी.विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम के तहत एफपीआई किसी कंपनी की चुकता पूंजी के 10 प्रतिशत तक की राशि रख सकते हैं. अगर कोई एफपीआई इस सीमा का उल्लंघन करता है तो अपेक्षा की जाती है कि वह अतिरिक्त होल्डिंग को छो?ेगी या नए दिशानिर्देशों के अनुसार एफडीआई के रूप में दोबारा वर्गीकृत होगी. एक बार पुनवर्गीकरण होने के बाद अगर होल्डिंग 10 प्रतिशत से नीचे भी आ जाती है तो भी वह एफडीआई बना रहेगा.

वैसे यह बदलाव स्वत: नहीं होगा.एफपीआई को सरकार से जरूरी मंजूरी लेनी होगी और निवेश करने वाली कंपनी की सहमति भी.इससे अन्य शर्तों मसलन कुछ क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा आदि को पूरा करने में सुविधा होगी. पुनर्वर्गीकरण सीमावर्ती देशों से होने वाले निवेश जैसी शर्तों के भी अधीन होगा.आपह्वठ्ठड्डह्म्1ड्डह्म्द्दद्गद्गद्मड्डह्म्ड्डठ्ठ का विकल्प पोर्टफोलियो निवेशकों को किसी खास कंपनी में अपनी हिस्सेदारी ब?ाने और विदेशी निवेश में इजाफा करने में भी मदद करेगा.

फ़िलहाल , यह जानने की जरूरत है कि एफपीआई जरूरी वित्तीय निवेशक हैं और उन्हें एफडीआई की सामान्य समझ में नहीं शामिल किया जा सकता है. कुछ पीएफआई लंबे समय तक निवेश किए रहना चाहते हैं, लेकिन वे परिसंपत्ति प्रबंधन में विशेषज्ञता वाले वित्तीय निवेशक बने रहते हैं.नीतिगत नजरिये से देखें तो ऐसा पुनर्वगीकरण एफडीआई की आवक में छद्म इजाफा दिखा सकता है. इससे पूंजी तेजी से बाहर भी जा सकती है.नीतिगत बदलाव कुछ कंपनियों को नियामकीय शर्तों के अधीन आसानी से विदेशी इक्विटी पूंजी जुटाने में मदद कर सकते हैं, वहीं पुनर्वर्गीकरण के कारण एफडीआई की तादाद ब? सकती है और पूरी समझ में उलझाव उत्पन्न हो सकता है.

एक बेहतर तरीका यह होता कि संसद पर दबाव बनाया जाए कि वह फेमा में जरूरी संशोधन करे तथा पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए कुछ गुंजाइश बनाए ताकि वे भारतीय कंपनियों में अपनी होल्डिंग ब?ा सकें. ऐसा निवेश में स्थिरता की शर्त के साथ किया जा सकता है. यकीनन भारत को अधिक एफडीआई की जरूरत है और हाल के वर्षों में इसकी आवक में सुधार भी हुआ है.बहरहाल, विनिवेश और प्रत्यावर्तन को लेकर चिंताएं रही हैं जो हाल के वर्षों में ब?ी हैं.भारत को निरंतर अपने कारोबारी माहौल में सुधार करने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी वृद्धि के लिए टिकाऊ विदेशी बचत हासिल कर सके.

 

Next Post

जॉर्जिया में नई सरकार ने विश्वास मत किया प्राप्त

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email त्बिलिसी, 29 नवंबर (वार्ता) जॉर्जिया के प्रधानमंत्री इराकली कोबाखिद्ज़े के नेतृत्व वाली नवनियुक्त सरकार ने गुरुवार को संसद में विश्वास मत प्राप्त किया। फेरबदल किए गए मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री होंगे: माका बोचोरिश्विली विदेश मंत्री, अनरी […]

You May Like