बड़वानी,(नवभारत)।
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग द्वारा निरंतर सीएम हैल्प लाईन की समीक्षा किए जाने एवं विभागीय अधिकारियों को शिकायत का निराकरण करने के लिए मार्गदर्शन देने के चलते जिला जुलाई माह में भी दर्ज शिकायतों के निराकरण में टॉप 5 जिलों में सम्मिलित रहा है।
लोकसेवा प्रबंधक शारदा सराफ ने बताया कि माह जुलाई में कुल 2182 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें से 1639 शिकायतें संतुष्टि पूर्ण बंद की गई। ऊर्जा विभाग, नगरीय प्रशासन, खनिज, सामान्य प्रशासन, खाद्य, गृह विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, सहकारिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, वित्त विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन, महिला व बाल विकास विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग प्रथम ग्रेड में रहे।
कलेक्टर ने टॉप 5 में आने पर अधिकारियों को बधाई दी एवं सभी को आम जनता की शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण करने का आदेश दिया।