राज्य निर्वाचन आयोग में ई-फाइल सिस्टम लागू

भोपाल, 22 अगस्त (वार्ता) राज्य निर्वाचन आयोग में अब किसी अधिकारी के टेबल में फाइल नहीं नजर आती। कर्मचारी भी फाइल लिये इधर-उधर अधिकारियों के कक्ष में नहीं दिखते। यह सब हुआ है पूरे आफिस में ई-फाइल सिस्टम लागू होने से।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि इस सिस्टम को लागू करने से फाइलों के निराकरण में तेजी आने के साथ ही उनके संधारण की भी समस्या खत्म हो गयी है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने बताया है कि पेपर लेस आफिस बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिये पूरी टीम ने तन्मयता से कार्य कर ई-फाइल सिस्टम को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यालयीन सुविधा के लिये अलग-अलग पोर्टल बनाये गए हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये इलेक्ट्रानिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम और न्यायालयीन प्रकरणों के लिये कोर्ट केस मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है। ई-पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम पर भी कार्य हो रहा है।

Next Post

दिल्ली में अभाविप का सदस्यता अभियान शुरू, 1,76,000 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 22 अगस्त (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने गुरुवार को दिल्ली के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की। अभाविप ने इस सदस्यता अभियान के माध्यम से दिल्ली के विभिन्न उच्च […]

You May Like