*कहा – श्योपुर में ही रह जाने का मन, यह प्रकृति का अद्भुत संगम*
नवभारत न्यूज
श्योपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ की बोनस राशि वितरण करने के साथ ही 38 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,
वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, मंत्री ऐदल सिंह कंशाना इस दौरान मौजूद थे। मंच पर आने से पहले सीएम ने नीम का पौधा लगाया। उन्होंने लोगों को हरियाली बनाए रखने का संदेश दिया है।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि श्योपुर में ही रह जाने का मन होता है। यह प्रकृति का अद्भुत संगम है। सीएम ने 37 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने 30 लाख परिवारों को तेंदूपत्ता बोनस वितरण किया। झरेर से डाबली सहित 3 सड़कों के निर्माण की अनुमति भी सीएम ने दी है।
जो लघु वन समिति 1 हजार बोरा तेदूंपत्ता खरीदेगी, उसे अब 13 हजार से बढ़ाकर 14 हजार वेतन मान दिया जाएगा। वहीं प्राथमिक समितियों को 2 हजार से ज्यादा बोरा खरीदने पर 16 हजार और 1500 बोरा पर समिति को 15 हजार वेतनमान दिया जाएगा।
3 बांधो की मरम्मत सहित मंत्री रामनिवास रावत की सभी मांगों को पूरा किए जाने की सीएम ने की घोषणा की। कराहल में सबरी माता का मंदिर बनाने की भी घोषणा की गई। उन्होंने नवीन विधुत सब स्टेशन बनाने, कराहल में नगर पंचायत भवन, नवीन विधुत सब स्टेशन बनाने की भी घोषणा की। सीएम ने श्योपुर के मेडिकल कॉलेज का जल्द लोकार्पण करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े 3 लाख करोड़ के बजट को बढ़ाकर साढ़े 7 लाख करोड़ तक प्रदेश के बजट को ले जाएंगे। मध्यप्रदेश को देश में नंबर वन प्रदेश बनाएंगे।
*डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त*
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में संभागवार रीजनल इंडस्ट्री समिट का आयोजन हो रहा है। अब तक लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री समिट आयोजित की जाएगी। इससे मुरैना, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर सहित पूरे संभाग में निवेश के नए कार्य प्रारंभ होंगे, जिससे रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे।