श्रम अधिकारी और निरीक्षक नियमित निरीक्षण करें

संभागायुक्त ने बैठक में दिए निर्देश
श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा की

इंदौर: संभागायुक्त दीपक सिंह ने श्रम विभाग अंतर्गत योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की. उन्होंने मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित योजना सुपर 5000 योजना की समीक्षा करते हुए समस्त जिले में आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. श्रम विभाग योजनाओं के संबंध में जिला कलेक्टर्स को लक्ष्यों, प्रगति, निरीक्षण एवं न्यूनतम प्रगति की समीक्षा हेतु पत्राचार के निर्देश दिए.उन्होंने विवाह सहायता योजना, हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत मृत्यु की दशा में अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता, मुख्यमंत्री भवन एवं संनिर्माण कर्मकार आवास ग्रामीण, राज्य लोकसेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार, खिलाडी प्रोत्साहन योजना, औजार एवं उपकरण खरीदी हेतु अनुदान, साइकिल अनुदान योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजनाओं की समीक्षा की. संभागायुक्त ने समस्त श्रम जिला अधिकारी, श्रम निरीक्षकों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए. प्रत्येक जिले में योजनाओं की समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बालक एवं कुमार किशोर श्रम योजना के तहत समस्त जिलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. श्रम विभाग संबंधित योजनाओं की कम प्रगति वाले जिलों में समय सीमा में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मोबाइल एप तैयार करें
संभाग में बाल श्रम रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरण हेतु मोबाइल एप तैयार करने के निर्देश दिए. श्रम निरीक्षकों को लक्ष्य निर्धारित कर सघन निरीक्षण के निर्देश देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बैठक में सहायक श्रम आयुक्त मेघना भट्ट सहित इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बडवानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के जिले के श्रम अधिकारी, निरीक्षक उपस्थित थे

Next Post

मित्र और परिवारजनों को भी योगाभ्यास के लिए प्रेरित करें - वीडी शर्मा

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आइये, आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पर योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के संकल्प को दोहरायें। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like