शिवपुरी में 68 केंद्रों पर होगी पुलिस , पहरे में रखे पेपर

शिवपुरी: शिवपुरी में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। कक्षा 12वीं का पहला पेपर 25 फरवरी को हिंदी का होगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होंगी।जिला उत्कृष्ट विद्यालय में स्थित बोर्ड की समन्वय संस्था से प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण पूरा कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिवपुरी शहर के 68 परीक्षा केंद्रों के लिए सामग्री वितरित की गई।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रश्नपत्रों के शील्ड बॉक्स जिले के 21 थानों और 2 पुलिस चौकियों में सुरक्षित रखे गए हैं। परीक्षा के दिन संबंधित विषय के प्रश्न पत्र केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे।वितरण प्रक्रिया के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त सीएस और एसीएस मौजूद रहे। डीईओ राठौड़, समन्वयक संस्था प्रभारी विवेक श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ और परीक्षा शाखा प्रभारी कौशल शर्मा की टीम ने मल्टी लेयर सुरक्षा पैकिंग वाले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कराया।
68 परीक्षा केन्द्र गठित किए गए
परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इनमें से 45 परीक्षा केन्द्र शासकीय विद्यालयों में, एक अनुदान प्राप्त शाला में, एक निजी महाविद्यालय भवन में जबकि 21 परीक्षा केन्द्र निजी विद्यालय भवन में बनाए गए हैं। 24 परीक्षा केन्द्र ऐसे हैं जहां सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी रहेगी। इसके अलावा जिला स्तर पर एक व विकासखंड स्तर पर 8 कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है। 68 केंद्रों में से 51 परीक्षा केन्द्र शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं, जबकि 17 परीक्षा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका के शील्ड पैकेट 19 थानों व दो चौकी सहित उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 पर संकलित किए जाएंगे।

Next Post

ट्रक मकान से टकराकर कुएं पर जा गिरा, ड्राइवर घायल

Sun Feb 23 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव मे एक आयशर ट्रक रात के समय करैरा भितरवार मार्ग जा रहा था। तभी अचानक से ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और एक मकान से जा टकराया, मकान से टकराते हुए वह कुएं पर जा गिरा। इस घटना में ट्रक ड्राइवर […]

You May Like