शिवपुरी: शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव मे एक आयशर ट्रक रात के समय करैरा भितरवार मार्ग जा रहा था। तभी अचानक से ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और एक मकान से जा टकराया, मकान से टकराते हुए वह कुएं पर जा गिरा। इस घटना में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया हैं जिसे प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया हैं। वही मकान में दरारें पड़ने के कारण,मकान मालिक एफआईआर के लिए आवेदन सीहोर थाना प्रभारी को दे दिया हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम बनियानी थाना सीहोर ने रहने वाले बृजमोहन, जगन्नात, सुखदेव, साहब सिंह, धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एक आयशर ट्रक करैरा भीतरवार मार्ग पर जा रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान से जा टकराया और कुएं पर जा गिरा। मकान में दरारे पड़ी हैं हालांकि घर में के सभी सदस्य सुरक्षित हैं,तथा ट्रक ड्राइवर के यहां चोंटे आई हैं जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं।इस घटना की जानकारी मिलते ही सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए साथ ले गए। मकान मालिक ने थाना प्रभारी को एफ आई आर कराने के लिए आवेदन दिया है।