
सिंगरौली। नगर निगम परिषद हॉल में ननि आयुक्त सविता प्रधान की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न वार्डों से प्राप्त सीएम हेल्पलाइन शिकायतों एवं आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता एवं पेयजल से संबंधित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही नियमित रूप से करें तथा डेयरी संचालकों द्वारा खुले में मवेशी छोड़े जाने पर जुर्माने की कार्यवाही करें। पीएम आवास योजना की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्माणाधीन आवासों का शीघ्र निर्माण पूर्ण कर वार्डवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देशित किया। कम प्रगति वाले इंजीनियरों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों को आवास की राशि प्राप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, उनके बैंक खाते सीज करवाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही आयुक्त ने इंजीनियरों के दैनिक रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए कार्य की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त ज्योति सिंह, रूपाली द्विवेदी, एचएम श्रीवास्तव, लेखाधिकारी अनुपम दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
