योग दिवस: मंत्री, कलेक्टर-एसपी सहित हजारों लोगों ने किया सामूहिक योग

ग्वालियर. अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह ऐतिहासिक ग्वालियर किले स्थित मानसिंह महल परिसर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मंत्री नारायणसिंह कुशवाह, कलेक्टर रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और आम लोगों ने योग में हिस्सा लिया। इसके अलावा सभी नगरीय निकायों, पंचायत मुख्यालयों व ग्रामीण में भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विश्व योग दिवस के मौके पर योग किया।

ग्वालियर में आयोजित इस योग दिवस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली संबोधित किया। उनके उद्बोधन का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित जिले में योग दिवस पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया गया।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 6 बजे कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों सहित सभी सहभागी उपस्थित हुए। सुबह 6 बजे से 6.30 बजे तक स्थानीय जन प्रतिनिधि गणों का आगमन व उद्बोधन हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण हुआ। इसी क्रम में सुबह 6.40 से विशाखापट्‌टनम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद सुबह 7 बजे से सभी को योगाभ्यास कराया गया।

Next Post

करेंट की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत,‌ दादी को पड़ोसियों ने बचाया

Sat Jun 21 , 2025
‌सतना . जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल गांव में शुक्रवार को उस वक्त दर्दनाक हादसा सामने आया जब करेंट की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं दोनों को बचाने के लिए पहुंची दादी को ग्रामीणों ने अलग करते हुए किसी तरह बचा लिया. खेत […]

You May Like