
सतना . जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल गांव में शुक्रवार को उस वक्त दर्दनाक हादसा सामने आया जब करेंट की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं दोनों को बचाने के लिए पहुंची दादी को ग्रामीणों ने अलग करते हुए किसी तरह बचा लिया.
खेत की फसल को बचाने के लिए फेसिंग की तार में करेंट फैलाने के चलते अकाल मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल गांव की निवासी 12 वर्षीय बालिका शिवानी साकेत अचानक करेंट की चपेट में आ गई. बेटी को तार से चिपककर तड़पता देख पिता रामचरण साकेत ने बचाने की कोशिश की. लेकिन इस कोशिश में वे भी करेंट की चपेट में आ गए. जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ देर बाद वहां पहुंचीं 65 वर्षीय दादी रामदुलारी साकेत ने भी बेटे और पोती को बचाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए दादी को अगल कर दिया. जिसके चलते उनकी जान बच गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
