इंदौर में घर-घर होगी शुगर, बीपी और फैटी लीवर की जांच

 

अभियान की शुरुआत, 31 मार्च तक चलेगा अभियान

 

इंदौर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर जिले में ‘निरोगी काया अभियान’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत 31 मार्च तक 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की शुगर, उच्च रक्तचाप (बीपी), और नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लीवर डिजीज जैसी बीमारियों की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समय रहते इन बीमारियों का पता लगाना और उपचार की शुरुआत करना है, ताकि स्वस्थ समुदाय का निर्माण किया जा सके। अभियान के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सप्ताह में पांच दिन स्क्रीनिंग की जाएगी। अन्य व्यक्तियों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य शिविरों में की जाएगी।

 

यदि स्क्रीनिंग में मधुमेह या रक्तचाप की समस्या पाई जाती है, तो उन्हें कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा और उपचार प्रारंभ किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा अधिकारी उपचार शुरू करेंगे, और यदि बीमारियां नियंत्रण से बाहर होती हैं, तो मरीजों को उच्चतर स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाएगा।

 

इस अभियान के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और वजन नियंत्रण के लिए परामर्श भी दिया जाएगा।

Next Post

दो आधुनिक अग्निशमन वाहन हवाई अड्डे पर तैनात

Fri Feb 21 , 2025
जबलपुर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निगमित मुख्यालय नई दिल्ली एवं क्षेत्रीय मुख्यालय मुंबई के अधिकारियों व्दारा पिछले पांच साल के अथक प्रयासों से जबलपुर हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) व्दारा निर्धारित मानक के 10 हजार लीटर पानी क्षमता एवं 1300 अफ्फ (एक्वियस फिल्म फॉर्मिंग फोम) लीटर फोम […]

You May Like