सभी प्रयास करें कि मुरैना की विरासत विख्यात बने:तोमर

मुरैना, 05 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज 04 करोड़ से अधिक लागत से निर्मित होने वाली साढ़े चार किलोमीटर लम्बी शनि परिक्रमा का भूमिपूजन किया।

श्री तोमर ने कहा कि हम सब प्रयास करें कि मुरैना की विरासत सर्व विख्यात बने। सभी इस के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। अभी यह राशि मध्यप्रदेश शासन, केन्द्रीय मंत्री व सांसद के सहयोग से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि शनि महाराज की महिमा को दुनिया जाने, इसके लिए अन्य धार्मिक स्थलों की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग बनाया जायेगा। उन्होंने कहा शनि परिसर में शनि कुण्ड का 500 मीटर विस्तार कर शनि सरोवर बनाया जायेगा। अन्य तीर्थ स्थलों की तर्ज पर शनि पर भी सुविधायें बढ़ाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि शनिदेव का सम्मान निरंतर आकर्षण का केंद्र बना रहे यह प्रयास हम सभी को करना है। उन्होंने कहा कि घूमकर देखो तो सब कुछ मुरैना की धरती पर है। चौसठ योगिनी मंदिर, मितावली, पड़ावली,बाबा जयराम दास मंदिर, मुरली मनोहर जी का मंदिर, करह आश्रम और ककनमठ मन्दिर भी मुरैना में स्थापित है ।

श्री तोमर ने कहा कि परिक्रमा मार्ग में 60 फुट ऊंची शंकर प्रतिमा के अलावा सप्तर्षि मण्डल की प्रतिमा, 60 फुट ऊंची रामजी की प्रतिमा बनाई जायेगी। पुरातन कालीन शनिधाम द्वारा भी निर्माणाधीन है। यहां शनिवार के अलावा शनिचरी अमावस्या पर लाखों की संख्यां में श्रद्धालु अनेकों प्रान्तों से आते हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ने कहा कि शनिदेव के विकास में कमी नहीं रहने दी जायेगी। उज्जैन का महाकाल, काशी-विश्वनाथ जैसे मन्दिरों पर ध्यान दिया जा रहा है उसी तर्ज पर शनि पर का विकास किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, कलेक्टर अंकित अस्थाना, जिला सीईओ डा॰इच्छित गढ़पाले, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना, राकेश मावई, बलवीर सिंह दण्डोतिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारी लाल धाकड़, समाज सेवी योगेश पाल गुप्ता, केदार सिंह यादव, अल्ली गोयल, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Next Post

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत दो घायल

Sun Jan 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना, 05 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले में आज अनियंत्रित होकर एक ट्रेक्टर के पलटने से एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार उचेहरा थाना क्षेत्र के गढौत गांव में अनियंत्रित होकर एक […]

You May Like