नेहरू चिकित्सालय को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में अपग्रेड हो

सीटू ने केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली :एनसीएल मुख्यालय के केन्द्रीय सभागार कक्ष में कोयला एवं खनन राज्य मंत्री केन्द्रीय सतीश चंद्र दुबे के साथ सीटिया (सीटू )संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बी के पटेल एवं एनसीएल जोन के महामंत्री अरविन्द कुमार शाह द्वारा मिलकर स्वागत कर आठ सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा है।एनसीएल के सौंपे गये ज्ञापन में नेहरु शताब्दी चिकित्सालय को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के रूप में अपग्रेड करने क्योंकि 200 किलोमीटर तक सर्व सुविधायुक्त मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नहीं हैं। एक्सीडेंटल, गंभीर मरीज को उच्च संस्थान में चिकित्सालय के लिये तत्काल ले जाने हेतु एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाए। कोल इंडिया की सभी कम्पनी के मुख्य चिकित्सालय में आयुष चिकित्सक की भर्ती की जाय एवं उच्च चिकित्सा हेतु आयुष चिकित्सालय भी संबंद्ध किये जायें। सिंगरौली क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज में एक बड़ा इंस्टीट्यूट स्थापित किया।

जाय जिसमें माइनिंग के साथ-साथ सभी संवर्गों की उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सके । एनसीएल में स्थाई प्रकृति के कार्यों जैसे मशीनों का रखरखाव एवं संचालन पूरी तरह से ठेका पर दे दिया जा रहा है। अकुशल श्रमिक से मेंटेनेंस कराये जाने के कारण मशीनों और उद्योग को भारी क्षति हो रही है ऐसे कार्य कम्पनी कर्मचारियों से ही कराये जायें। घटती श्रमशक्ति को बरकरार रखने के लिये नई भर्ती निकाली जाए। हमारी कंपनी करोड़ों की नई मशीनरी विदेशों से खरीद कर खनन का कार्य कराती है। लेकिन कुछ चलने के पश्चात खराबी आने पर इनके पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होती।

वर्तमान में पार्ट्स एल-1 नीति के तहत खरीदे जा रहे हैं और एल-1 नीति से गुणवत्ता विहीन पार्ट्स से मशीनों में भारी क्षति होती है। इसके लिए नीति में सुधार किया जाय और मशीनों के पार्ट्स उच्च गुणवत्ता के लगाने पर मशीनों का रखरखाव एवं संचालन सही रहेगा । बैढ़न से अनपरा तक कोल डस्ट के कारण आये दिन हो रही रोड दुर्घटनाओं की संभावना को खत्म करने के लिए कोल परिवहन तथा आम जन मानस के आवागमन हेतु अलग-अलग मार्ग बनाया जाय या कोयले का परिवहन शत प्रतिशत रेल मार्ग से ही कराया जाय। सिंगरौली- मोरवा विस्थापन की स्थिति में कर्मचारियों के भविष्य की सुविधाओं को देखते हुए एनसीएल मुख्यालय को बैढन स्थित एनसीएल द्वारा वर्षों पूर्व से अधिग्रहित भूमि पर ही निर्मित व स्थानांतरित किया जाय

Next Post

पार्षद ने आयुक्त को पत्र लिखकर सुनाई अपनी पीड़ा

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वार्ड क्रमांक 18 का, घटिया नाली निमार्ण कार्य का मामला, साफ-सफाई का ठप्प होने का भी उठाया मुद्दा सिंगरौली : वार्ड क्रमांक 18 सुदर्शन क्षेत्र के पार्षद अखिलेश सिंह ने निगमयुक्त को पत्र लिखकर अधिकारियों की मनमानी […]

You May Like