इंदौर:यातायात पुलिस द्वारा शहर में मोडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान के तहत 2123 साइलेंसर जब्त किए है.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात प्रबंधन पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. शहर के मुख्य चौराहों और मार्गों पर यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए तेज गति और तेज व कर्कश ध्वनि वाले मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई लगातार कर रही है.
पिछले माह से निरंतर अभियान के तहत यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान 2123 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जो मोडिफाइड साइलेंसर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे. इन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए