डीजे बंद कराने पर हुआ विवाद, कार्रवाई से नाराज लोग देर रात पहुंचे एसपी बंगले

ग्वालियर: तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंची पुलिस से लोगों की बहस हो गई। रात 11 बजे तेज आवाज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति हुरावली के सदस्य डीजे बजवा रहे थे। पुलिस ने रोक-टोक की तो समिति के सभी सदस्य गुस्से में आ गए। सभी ने आधी रात को रैली निकालकर एसपी बंगले पर पहुंच गए।पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है। रात 10 बजे के बाद डीजे साउंड नहीं कर सकते हैं। आप लोग गलती में हो इसके बाद भी धरना प्रदर्शन कर रहे हो। इसके बाद धरना दे रहे लोग एक सिपाही पर अभद्रता का आरोप लगाकर शिकायती आवेदन दे गए।

6 से 8 दिसंबर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की गाथाओं का वाचन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति हुरावली करा रही है। इसी तहत गत रात 11 बजे तक डीजे बज रहे थे। जिसकी शिकायत रहवासियों ने डायल 100 पर की थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करवा दिया।आरोपी बंद कराते ही कार्यक्रम में मौजूद समिति के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। विरोध बढ़ता देख डीएसपी और सिरोल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान समिति के सदस्यों ने आरक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया। कहा कि आरक्षक ने आते ही गाली-गलौज की है।
आधी रात को घेरा एसपी का बंगला
इसके बाद समिति के सदस्य एसपी धर्मवीर सिंह के बंगले पर पहुंचे और आरक्षक के खिलाफ एफआईआर की मांग की। मामले का पता चलते ही पुलिस अफसर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस अफसरों ने साफ कह दिया कि गलती डीजे बजाने वालों की थी और वह सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे थे। इतना सुनते ही धरना देने वाले ज्ञापन देकर वहां से चले गए

Next Post

खाद की किल्लत,मचा हाहाकार, किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर डाला डेरा

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: गेहूं की फसल की बोवनी के लिए जरूरी डीएपी खाद के लिए अन्नदाता किसान आज भी संघर्षरत है। खाद किल्लत बरकरार होने से इन दिनों पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। खाद न मिलने से […]

You May Like