फिनलैंड और भारत के राजनयिक संबंधों के 75 वर्षों का जश्न

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (वार्ता) फिनलैंड दूतावास ने फिनलैंड और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुये यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

इस आयोजन में राजनयिक, उद्योग जगत के दिग्गज, कला क्षेत्र की हस्तियां और दोनों देशों के मित्र शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ हुई जिसके बाद भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस आयोजन में पिछले साढ़े सात दशकों में विकसित हुईगहरी और बहुआयामी साझीदारी रेखांकित की गई। इस वर्ष की शुरुआत में इस दूतावास ने फिनलैंड और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के 75वें वर्ष के मौके पर वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन (डब्लूयूडी) में एक लोगो डिजाइन स्पर्धा का आयोजन किया था। डब्लूयूडी के विद्यार्थी अमन नारायण

ने भारत के सांस्कृतिक लोकाचार और फिनलैंड की उत्तर ध्रुवीय आभा से प्रेरित लोगो डिजाइन किया जिसे विजेता घोषित किया गया। इस प्रतिस्पर्धा ने दोनों देशों के बीच रचनात्मक गठबंधन को रेखांकित किया और दोनों ही देशों ने पूरे वर्ष अपने द्विपक्षीय संचार में उपयोग के लिए इस लोगो को अपनाया।

Next Post

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे दिन का खेल भी बारिश ने बिगाड़ा

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रेटर नोएडा 11 सितम्बर (वार्ता) अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बुधवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया । ग्रेटर नोएडा में कल रात से हाे रही बारिश […]

You May Like

मनोरंजन