नयी दिल्ली, 11 सितंबर (वार्ता) फिनलैंड दूतावास ने फिनलैंड और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुये यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस आयोजन में राजनयिक, उद्योग जगत के दिग्गज, कला क्षेत्र की हस्तियां और दोनों देशों के मित्र शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ हुई जिसके बाद भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस आयोजन में पिछले साढ़े सात दशकों में विकसित हुईगहरी और बहुआयामी साझीदारी रेखांकित की गई। इस वर्ष की शुरुआत में इस दूतावास ने फिनलैंड और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के 75वें वर्ष के मौके पर वर्ल्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन (डब्लूयूडी) में एक लोगो डिजाइन स्पर्धा का आयोजन किया था। डब्लूयूडी के विद्यार्थी अमन नारायण
ने भारत के सांस्कृतिक लोकाचार और फिनलैंड की उत्तर ध्रुवीय आभा से प्रेरित लोगो डिजाइन किया जिसे विजेता घोषित किया गया। इस प्रतिस्पर्धा ने दोनों देशों के बीच रचनात्मक गठबंधन को रेखांकित किया और दोनों ही देशों ने पूरे वर्ष अपने द्विपक्षीय संचार में उपयोग के लिए इस लोगो को अपनाया।