ग्रेटर नोएडा 11 सितम्बर (वार्ता) अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बुधवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया ।
ग्रेटर नोएडा में कल रात से हाे रही बारिश के चलते मैदानी अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने की घोषणा की। आउटफील्ड में जगह जगह पानी भरा हुआ था जिसे देखते हुये बाकी के दो दिन के खेल में भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। मैदान की खस्ता हालत और खराब मौसम को देखते हुये दोनो टीमें आज मैदान में नही आयीं।
वर्ष 2008 के बाद यह पहला मौका है जब किसी टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल बगैर गेंद फेंके रद्द किया गया है। इससे पहले मीरपुर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में इस तरह की अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा का मैदान दोयम दर्जे की सुविधाओं के कारण चर्चाओं के घेरे में है। अफगानिस्तान की टीम ने हालांकि इसे अपना घरेलू मैदान चुना था मगर बारिश ने मैदान और आउटफील्ड की पोल खोल दी है और यह मैदान अब आलोचनाओं का शिकार बन चुका है।