अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध सरई पुलिस की कार्यवाही

45 लीटर अवैध हाथ भ_ी महुआ शराब एवं 105 किलोग्राम महुआ लहान हुआ जप्त

नवभारत न्यूज

सरई 10 अप्रैल। आगामी लोकसभा निवार्चन को दृष्टिगत रखते हुए तथा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के क्रम में जिला एसपी सिंगरौली द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री व परिवहन करने वालों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा और राहुल कुमार सैयाम एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरई ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरई पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश जायसवाल पिता रामखेलावन जायसवाल उम्र 32 साल दोनों निवासी घोघरा के कब्जे से 45 लीटर अवैध हाथ भ_ी महुआ शराब और 105 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। सरई पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग धारा 34(1)च आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी के हमराह थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह की पुलिस टीम से उनि मनोज सिंह, उनि सीके सिंह, सहायक उपनिरीक्षक एएल अहिरवार, पुष्पा गिरि, प्रआर बीडी सिंह, आरक्षक नरेन्द्र चौहान , आर चालक राजेश बरडे शामिल रहे।

Next Post

बॉर्डर मीटिंग संपन्न : जलगाँव.बुरहानपुर की सीमाओं पर रहेगी कड़ी निगरानी

Wed Apr 10 , 2024
बुरहानपुर । लोकसभा आम निर्वाचन.2024 के मद्देनजर आज कलेक्टोरेट कार्यालय में बॉर्डर मीटिंग संपन्न हुई। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में लोकसभा आम निर्वाचन.2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया जाना है। विदित है किए 13 मईए 2024 को मतदान होना है। जलगाँव.बुरहानपुर की सीमाओं पर सख्ती के साथ […]

You May Like