ओंकारेश्वर में हों तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं

ओंकारेश्वर: ओंकारेश्वर तीर्थ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा कि हमें लगातार छोटे-छोटे कई सुधार करना पड़ेंगे। ओंकारेश्वर दर्शन के लिए बड़ी श्रद्धा आस्था के साथ दूर-दूर से आने वाले भक्तों को खास तौर से इसमें जो आम भक्त सामान्य द्वार से दर्शन के लिए प्रवेश करते हैं। उनकी सुविधाओं पर हमें ज्यादा ध्यान देना है। ताकि उन्हें दर्शन में ज्यादा समय नहीं लगे। वे शीघ्रता और सुलभता से दर्शन का लाभ लेके लौटे।

उन्होंने मां नर्मदा में नगर के विभिन्न स्थानों से मिल रहे सीवरेज के पानी के ट्रीटमेंट में बरती जा रही लापरवाही के लिए MPUDC के अधिकारियों को फटकार भी लगाई l उन्होंने जेपी चौक पहुंचकर आसपास के दुकानदारों से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के निर्देश भी दिए। उन्हें तीर्थ को स्वच्छ सुंदर रखने में जागरूक रहने को कहा। साथ जेपी चौक पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु टीन शेड लगाने के निर्देश भी दिए। चलते चलते पुराने पैदल पुल पर धूप से परेशान होते यात्रियों को देख उनके लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर प्रतीक मंडलोई को डिस्टेंस बनाकर पुल की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए छांव का इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने मंदिर परिसर से लगे रैंप में तीनों मंजिलों पर बने हॉल का उपयोग नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करी। श्री गुप्ता ने मंदिर संस्थान के लोगों से कहा कि जब यहां ये तीन बड़े बड़े हॉल बने हुए है तो यहां ताला क्यों लगा रखा है। इनका उपयोग भक्तों की सुविधाओं में लीजिए। पूरे मंदिर परिसर में कही भी साइन बोर्ड नहीं लगे हुए है। यात्री इस वजह से काफी भ्रमित होते होगे। यहां साइन बोर्ड लगवाइए। उन्होंने जो पानी रैप की बिल्डिंग को खराब कर रहा है। उसके आउटलेट की व्यवस्था के लिए भी कहा।

Next Post

जैन समाज पर टिप्पणी के विरोध में देर रात कोतवाली पर प्रदर्शन

Wed Apr 16 , 2025
जबलपुर: भाजपा नेता और एक महिला संगठन पदाधिकारी के बीच की बातों का ऑडियो वायरल होने के बाद इन नेताओं पर आरोप लगा है कि इन्होंने जैन समाज के खिलाफ अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणियां की है। जिसमें सोशल मीडिया पर खबर फैलाई जा रही है कि भाजपा के नेता […]

You May Like