तेज रफ्तार का कहर: इनोवा और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

देवास। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम रूपाखेड़ी के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार इनोवा कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा कार तेज गति से चल रही थी और अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन बाइक सवारों को बचाया नहीं जा सका।

मृतकों की पहचान

1. किशोर पिता मानलाल (उम्र 36 वर्ष), निवासी उज्जैन।

2. कृष्णलाल पिता शंकरलाल (उम्र 42 वर्ष), निवासी अजनोदा, जिला धार।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। कार चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाने की जरूरत है।

प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Next Post

विधान सभावार विजन आधारित तैयार करें रोडमैप - मुख्यमंत्री डॉ.यादव

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email —- *जन समस्याओं के निराकरण के लिए करें जन-संवाद* —- *रैन बसेरों का निरीक्षण करें* —- *विधानसभा वार समीक्षा की जाए* —- *इंदौर संभाग में चल रही विकास गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा* —- *मुख्यमंत्री ने […]

You May Like

मनोरंजन