एक्सीडेंट में बुजुर्ग महिला समेत 2 लोगों की मौत 

भोपाल, 20 सितंबर. गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए एक्सीडेंट में एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. दोनों ही मामलों में टक्कर मारने वाले वाहनों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार जगपति बाई (70) ओमनगर अरेरा हिल्स में रहती थी. गुरुवार की रात वह गणेश झांकी पर चल रहे भंडारे में प्रसाद लेने पहुंची थी. रात करीब रात करीब सवा नौ बजे वह विधानसभा के सामने सड़क किनारे खड़ी हुई थी, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाली कार का पता लगाया जा रहा है.

इधर, गोविंदपुरा थानांतर्गत अन्ना नगर में रहने वाले दीपू (57) प्रायवेट काम करते थे. गुरुवार सुबह करीब पांच बजे वह अन्ना नगर चौराहे पर सड़क क्रास कर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Next Post

छोटे तालाब से बरामद हुई युवक की लाश 

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 सितंबर. तलैया पुलिस ने छोटे तालाब से एक युवक की लाश बरामद की है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम करीब सवा चार बजे एक महिला ने सूचना दी […]

You May Like