मुरैना, 29 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में हुए बारूद विस्फोट कांड की छठवीं आरोपी महिला भूरी खान को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका आरोपी पति शौक़ीन और देवर लल्ला खान अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोट कांड के पांच आरोपी पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिए थे। गत सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में मुरैना स्थित राठौड़ कालोनी में एक मकान में हुए भीषण बारूद कांड में पांच अन्य मकान भी धराशाही हुए थे जिसमें चार महिलाओं की मकानों के मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस ने जांच के बाद मकान मालिक रामविलास राठौर के पुत्र आकाश राठौर सहित आठ आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम ओर मानव वध की धाराओं में मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने घटना के 36 घंटे बाद खुलासा किया कि विस्फोट का कारण बारूद से होना बताया। पुलिस ने पांच आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि छठवीं आरोपी महिला भूरी को आज गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले से जुड़े दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।