पीथमपुर ने विकास के नाम पर सब कुछ दिया, बदले में मिला जहर : पटवारी

भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड का रासायनिक अपशिष्ट धार जिले के पीथमपुर पहुंचाए जाने के विरोध में आज वहां हो रहे आंदोलन के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीथमपुर की जनता ने विकास के नाम पर सरकार को सब कुछ दिया, पर बदले में उन्हें जहर दे दिया गया।

श्री पटवारी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पीथमपुर की जनता से जमीन छीनी गई। औद्योगिक विकास के नाम पर स्थानीय लोगों के साथ सालों से सरकारी यातना हो रही है। उन्होंने विकास के नाम पर सब कुछ सरकार को दिया और उन्हें बदले में जहर दे दिया गया।

श्री पटवारी ने कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को दिन-रात एक करके उठाना एक साजिश थी। पीथमपुर में रामकी कंपनी से कितना नुकसान हुआ है, ये वहां प्रत्यक्ष जाने पर पता चलता है।

उन्होंने दावा किया कि वहां के हर गांव में 15-20 लोग कैंसर, किडनी या दिल के मरीज हैं। पेयजल नहीं है। बच्चों का विकास नहीं हो रहा। फसलें नहीं हो रही हैं। उस क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में पहले के कचरे के डिस्पोजल से ये हाल हैं, तो अभी यूनियन कार्बाइड के कचरे के जलने पर क्या होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक महीने पहले इस संबंध में अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने भूमाफिया को संरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि यूनियन कार्बाइड की जमीन को कौन खरीदना चाहता है और क्यों ये कचरा आनन-फानन में हटा, ये कहानी एक दिन सबके सामने आ जाएगी।

श्री पटवारी ने सरकार में गंभीरता की कमी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को नैतिक दायित्व लेते हुए कचरे को रोकना चाहिए। साथ ही आज वहां हो रहे आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से बात कहें, हिंसा ना करें और संयम रखें।

Next Post

तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी स्टेशन के यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो दिन निरस्त रहेगी। भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने […]

You May Like

मनोरंजन