सतना, 18 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विकास खंड के छोटा इटमा गांव मे दूषित जल के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोगों को जिला अस्पताल मे दाखिल कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छोटा इटमा गांव मे कुएं के दूषित जल का सेवन करने से बैरिहा कोल और झल्ला कोल की मौत उल्टी दस्त से हो गयी है। वहीं 11 लोग बीमार है, जिनका इलाज किया जा रहा है।